मारूति वैन से देशी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार – रिंद नदी के पास पालीटेक्निक स्कूल के पीछे से अवैध शराब की खेप बरामद
फतेहपुर। पड़ोसी जनपद कानपुर से देशी शराब की मारूति वैन से की जा रही तस्करी की सूचना मिलने पर बकेवर थाना पुलिस ने बैठका चौराहा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान वैन से अवैध शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं तस्करों की निशानदेही पर रिंद नदी के पास पालीटेक्निक स्कूल के पीछे छापेमारी करके अवैध शराब का जखीरा भी पकड़ा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है। बरामद देशी शराब चार दिन पूर्व मुरादीपुर ए देशी ठेका से चोरी की गई थी।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों को गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बकेवर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बैठका चौराहा पर नाकाबंदी करके कानपुर की ओर से आ रही मारूति वैन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो तीस पेटी गत्ते देशी शराब के बरामद हुए। बीस पेटी में मस्तीह ब्रांड की देशी शराब व दस पेटी में बिना रेपर व बिना क्यूआर कोड के भरी क्वार्टर बरामद हुई। पुलिस ने मौके से अजय सिंह यादव निवासी अटवा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर, प्रदुम्न शुक्ला उर्फ मुन्नू शुक्ला निवासी ग्राम परसदेपुर थाना औंग व नीतिन यादव निवासी रूमा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने रिंद नदी के समीप स्थित पालीटेक्निक के पास छिपाकर रखी गई शराब व शराब बनाने का केमिकल, रैपर, यूरिया, फिटकिरी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। बीस पेटी मस्तीहू ब्रांड की शराब के संबंध में जानकारी की गई तो जानकारी मिली कि 11 अप्रैल को मुरादीपुर ए देशी ठेका से शराब चोरी हुई थी। जिसमें संबंध में थाना महाराजपुर पर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, किषन सिंह, हेड कांस्टेबल विशंभर नाथ, चंद्रसेन, यासीन खां, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल पटेल, अखंड प्रताप सिंह व अजीत सिंह शामिल रहे।