अग्निशमन सप्ताह पर निकाली जागरूकता रैली – आग की सूचना मिलते ही रैली छोड़कर स्थलों को रवाना हुई गाड़ियां – 14 से 20 अप्रैल तक चलेगा अग्निशमन सेवा सुरक्षा पखवारा
फतेहपुर। आग की जनहानि से बचने व दुर्घटना के समय बचाओ के लिए अपनाए जाने वाले उपायों से लोगों को अवगत कराने के अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत रैली निकाली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते फायर स्टेशन पर समाप्त हुई।
गुरुवार को अग्निशमन विभाग की ओर से चलाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। शांतिनगर स्थित फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम द्वारा जागरूकता अभियान में शामिल वाहनो के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा ज्वालागंज से होते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आवास समेत शहर के अन्य चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को आग से बचाव एवं आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाले तरीको की जानकारी दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह में हुए हादसे में फायर सर्विस के शहीद हुए जवानों की याद में पखवारा मनाया जाता है। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही लोगो को आग लगने जैसी आपात स्थिति से बचाव एवं सावधानियों से अवगत कराया जाता है। साथ ही लोगों को फायर सवाओं से सम्बंधित जानकारी देकर दुर्घटना से निपटने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी जाती है। बताया कि जागरूकता रैली के दौरान ही आग लगने की सूचना मिलने पर आपात स्थिति के तहत यात्रा के बीच से ही अग्निशमन वाहनों को मौके के लिए रवाना किया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद रहे।