अंबेडकर जयंती पर महाविद्यालय में दिलाई बालिका सुरक्षा की शपथ

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सर्वप्रथम बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने उनको नमन किया।
डॉ. सरिता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। डॉ. शोभा सक्सेना ने डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है। तत्पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिका सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया। डॉ. सरिता गुप्ता ने प्राध्यापकों व छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई। डॉ. शकुंतला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिलाओं को ऐसा वातावरण देना होगा जहाँ वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें महिला एवं पुरुष के बीच की खाई को पाटना होगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम तभी सफल होगा जब बालिका को शिक्षा के समान अवसर दिए जाएं। इस अवसर पर डॉ. मीरा पाल, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, रमेश सिंह, ज़िया तसनीम, बसन्त कुमार मौर्य, अनुष्का, राजकुमार, अशोक कश्यप, डॉ. लक्ष्मीना भारती, डॉ. प्रतिमा गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ. चारु मिश्रा ने व धन्यवाद मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.