न्यूज़ वाणी
चर्च के अंदर धर्मांतरण कों लेकर हुआ हंगामा
फतेहपुर। चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का एक और बड़ा मामला फतेहपुर जिले से प्रकाश में आया है। विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि चर्च में पादरी गरीब हिन्दुओं को क्रिश्चियनिटी शिक्षा देकर धर्मांतरण की पाठशाला चला रहा है। धर्मांतरण की खबर के बाद सैकड़ों वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा किया। विहिप कार्यकर्ताओ के हंगामे के बाद भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी व एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियो ने हालात पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन चर्च के गेट पर ताला लगा होने से नाराज विहिप कार्यकर्ता गुरुवार की देर रात तक हंगामा करते रहे। विहिप नेताओं का हंगामा बढ़ता देख अफसरों के हांथ पाव फूल गए। जिसके बाद कई थानों की पुलिस को चर्च के बाहर तैनात कर दिया गया। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्यवाई की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने विहिप कार्यकर्ताओ को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और चर्च के भीतर मौजूद आधा सैकड़ा से ज्यादा हिन्दुओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। जहां देर रात तक कार्यवाही को लेकर हंगामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं के बढ़ते रोष को देखते हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बताते चले की चर्च में धर्मांतरण का यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज इलाके का है। विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री हिमांशु दीक्षित ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना दी, जिसके बाद विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए। जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने यह स्वीकार भी किया कि चर्च के भीतर 70 से ज्यादा लोग मौजूद है, जिसमे 50 से ज्यादा हिन्दू समाज के लोग है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को दी गई।उन्होंने बताया कि चर्च में बिना अनुमति के चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। विहिप नेता का आरोप है कि पादरी चर्च में गरीब हिंदुओं को प्रलोभन देकर क्रिश्चियनिटी की शिक्षा प्रदान करता है। पादरी पानी में फूंक मारकर उन्हें पिला रहा था। उनका ब्रेनवॉश कर अवैध धर्मांतरण करा रहा था। विहिप नेता हिमांशु दीक्षित का आरोप है की चर्च में धर्मांतरण के अब तक पांच ऐसे मामले सामने आ चुके है, जहां बिना किसी अनुमति के चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का घिनौना खेल खेला जाता है। उनका आरोप है कि जिले में न जाने ऐसे कितने चर्च है, जहां धर्मांतरण की पाठशाला चलती है, लेकिन मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही करती है। चर्च में धर्मांतरण के मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष जानने के लिए उनसे कई बार संपर्क किया गया, लेकिन देर रात तक उनका कोई जवाब नही आया है।