हिस्ट्रीशीटर की शादी में फायरिंग करने पर एक युवक की हुई मौत, आरोपियों की तलाश में 6 गिरफ्तार

 

हिस्ट्रीशीटर की शादी में फायरिंग करने पर युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के घर से पिस्टल बरामद की है। आरोपी सीकर के नेछवा इलाके के किरडोली गांव का ही रहने वाला है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। हथियार बरामदगी के लिए भी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

नेछवा थानाधिकारी विमला बुडानिया ने बताया कि 10 अप्रैल को रात 1:30 बजे हिस्ट्रीशीटर संग्राम सिंह (30) पुत्र जगमाल सिंह की शादी के प्रीतिभोज प्रोग्राम में रात के समय डीजे प्रोग्राम चल रहा था। दूल्हा संग्राम सिंह और उसके साथी गजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह राठौड़, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, विजेंद्र सिंह, जीवण सिंह, विशाल सिंह और करीब 8-10 लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान अचानक अवैध हथियार से 5-7 राउंड फायर करने से गोली लगने के कारण दूल्हे संग्राम सिंह के साथी सुरेश सिंह की मौत हो गई। कुछ अन्य लोगों को भी गोली लगी। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी साक्ष्य और डीजे फ्लोर, टेंट हटा दिए।

 

आरोपी के घर से पिस्टल बरामद
थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर संग्राम सिंह (28), गजेंद्र सिंह (24), भानु प्रताप सिंह (30), विजेंद्र सिंह (42), विशाल सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 12 अप्रैल को इलाके के किरडोली गांव के ही रहने वाले आरोपी कुलदीप सिंह राजपूत ( 24 ) को गिरफ्तार किया गया। पूछ्ताछ में सामने आया कि उसके पास अवैध देशी पिस्टल है। ऐसे में कुलदीप की निशानदेही पर उसके घर से पिस्टल बरामद की गई। बुडानिया ने बताया कि फिलहाल मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों से अन्य कई हथियारों के मिलने की भी संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.