पुलिस संग कर दिया शर्मनाक कांड  आरोपी महिला ने बहनों के साथ मिलकर किया घिनौना काम

 

ऊधम सिंह नगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सितारगंज में एक महिला की वीडियो वायरल करने की आरोपी महिला और उसकी दो बहनों ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क में तैनात पुलिस कर्मी ज्योति शर्मा से हाथापाई कर दी। इससे महिला पुलिस कर्मी की वर्दी फट गई और उनको गुम चोटें आईं।

मौका पाकर आरोपी महिलाएं कोतवाली से भाग गईं। महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर कोतवाली में तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फटी वर्दी को भी सील कर दिया है। पुलिस कर्मी ज्योति शर्मा के अनुसार बुधवार को एक महिला ने अपने अश्लील वीडियो वायरल करने के संबंध में कोतवाली में शिकायत की थी।

शिकायत के आधार पर नगर के एक वार्ड की आरोपी महिला को कोतवाली बुलाया गया था। महिला दरोगा सोनिका जोशी ने दोनों पक्षों को सुना। इस दौरान आरोपी महिला, उसकी दो बहनें उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गईं। आरोप है कि महिला से मोबाइल दिखाने को कहा तो उसने व उसकी दोनों बहनों ने हंगामा कर हाथापाई शुरू कर दी।

हाथापाई के दौरान महिला पुलिस कर्मी ज्योति की वर्दी फट गई और गुम चोटें आईं। घटना के बाद दो बहनें आरोपी महिला को अपने साथ लेकर भाग गईं। पुलिस कर्मी ज्योति ने कोतवाली में तीनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने धारा 186, 332, 353, 504 के तहत तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

अश्लील महिला का वीडियो वायरल करने पर तीन बहनों पर केस दर्ज

आपको बता दें कि सितारगंज में एक महिला की अश्लील वीडियो तीन बहनों ने वायरल कर दी थी। पीड़िता ने वीडियो वायरल करने वाली तीन बहनों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, महिला की वीडियो बनाने वाली आरोपी बहनों में से एक महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली की महिला दरोगा सोनिका जोशी ने बताया कि नगर के एक वार्ड में किराये पर रहने वाली महिला का एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

महिला का आरोप है कि प्रेमी की पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगीं। आरोप लगाया कि महिलाओं की ओर से वीडियो कुछ परिजनों को भेजकर उसे बदनाम किया जा रहा है।

इस पर पुलिस ने तीनों आरोपी बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला का वीडियो बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आईपीसी की धारा 509 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत कोर्ट भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.