पल्ली में राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन की तैयारियों में जुटे सात केंद्रीय मंत्रालय 

 

पहली जम्मू-कश्मीर में   बार 24 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार के अलावा सात केंद्रीय मंत्रालय आपसी समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के अलावा केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं।

इसके अलावा बायो टेक्नोलॉजी मंत्रालय, काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन के शानदार आयोजन की तैयारी में प्रदेश सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह आयोजन के लिए चल रही तैयारी पर नजर रख रहे हैं, ताकि प्रदेश के सांबा जिले के पल्ली गांव से देश के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती का साफ और स्पष्ट संदेश जाए।

सम्मेलन के दौरान जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित करीब तीस हजार प्रतिनिधियों के अलावा करीब एक लाख लोगों की मौजूदगी की व्यवस्था की जा रही है।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहुंचने से पूर्व ही एक से दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और गिरिराज सिंह के जम्मू कश्मीर में पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे, ताकि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.