पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिला। यहां तक कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली यानी संसद से भी कई तस्वीरें सामने आईं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद ने शाहबाज को भिखारी बताया।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव के सामने अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए और उनकी जगह शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन गए। इस घटनाक्रम को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिला। यहां तक कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली यानी संसद से भी कई तस्वीरें सामने आईं। इसी कड़ी में वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीटीआई के एक सांसद शाहबाज शरीफ को इंटरनेशनल भिखारी बता रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अंदर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो बीते सोमवार का है जब पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव के अगले दिन विपक्ष ने एकजुट होकर शहबाज शरीफ को संसद में नया प्रधानमंत्री चुना। इसी दौरान इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद फहीम खान ने एक सेल्फी वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इस दौरान फहीम खान वीडियो में कह रहे हैं कि मैं इस वक्त संसद के अंदर खड़ा हूं और आप लोगों को इंटरनेशनल भिखारी दिखाना चाहता हूं। इसके बाद वह कैमरा शहबाज शरीफ की तरफ घुमा देते हैं। फिर कैमरे को पीटीआई सांसदों की तरफ दिखाकर फहीम कहते हैं कि हम भिखारी नहीं है। हम खुद्दार कौम हैं। यह खुद्दार लोग बैठे हैं।
यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग फहीम खान की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहबाज शरीफ अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। फिलहाल यहां देखें वायरल वीडियो..