मुंबई-गोवा हाईवे पर ड्राइवर को आई झपकी और सड़क किनारे बनी खाई में गिरी बस, 25 यात्री घायल

 

शुक्रवार सुबह रत्नागिरी के पास मुंबई-गोवा हाईवे पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे पलट कर खड्डे में गिर गई। इसमें बस पर सवार 25 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका रत्नागिरी के एक हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

दुर्घटना रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के कलबनी गांव के पास सुबह 8 बजे के आसपास हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर को झपकी आई और उसकी आंखें कुछ सेकंड के लिए बंद हो गई। माना जा रहा है कि इसी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में गिर पड़ी। ड्राइवर को भी इसमें चोट आई है, हालांकि, वह खतरे से बाहर है।

 

दुर्घटना का शिकार हुए ज्यादातर टूरिस्ट
यह बस (MH04 GP2319)केलाने गोमलेवाड़ी जाने के लिए परेल इलाके से रवाना हुई थी। इसमें सवार ज्यादातर यात्री टूरिस्ट थे और घूमने जा रहे थे। घायल यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को इलाज के लिए कालबानी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और बचाव दल के वॉलेंटियर्स मौके पर पहुंचे और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.