हरदोई। न्यूज वाणी विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित एच0सी0एल0 फाउन्डेशन की समुदाय परियोजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित विभाग एवं समुदाय परियोजना से जुड़े एचसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तीनों ब्लाकों में समुदाय परियोजना से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन आपसी समन्वय बनाकर करें। उन्होने कृषि के संबंध में कछौना, बेहन्दर एवं कोथावां में किसानों की दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि किसान पाठशाला एवं गोष्ठी के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाये और ऐसे कृषि उत्पादन करने को प्रशिक्षित किया जाये ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके। शौचालयों के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कछौना ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाकर जानकारी ली जाये कि किस प्रधान के पास शौचालय की कितनी धनराशि उनके खाते में शेष है और जिन प्रधानों द्वारा शौचालय निर्माण में शिथिलता बरती जा रही हो उन्हें नोटिस जारी किया जाये। उन्होने एचएसएल के अधिकारियों से कहा कि तीनों ब्लाकों के ग्राम वासियों को शौचालय निर्माण कराने के साथ उनका इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया जाये।
स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं एचसीएल के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें पास के सीएचसी व पीएचसी पर भर्ती करायें तथा गांव की धात्री एवं गर्भवती माताओं का समय से टीकाकरण एवं जांच कराई जायें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायें। शिक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण व समर सेबल नही है वहां प्राथमिकता पर विद्युतीकरण कराने के साथ समर सेबुल लगवायें जाये। बैठक में एचसीएल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कक्षा 01, 02, व 03 के बच्चों को किताबें उपलब्ध नही हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जानकारी की तो उन्होने बताया कि उक्त कक्षा की किताबें आ गयी है और इनका वितरण 01 जुलाई 2018 तक कर दिया जायेगा। बैठक में एचसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कछौना में 15 वर्ष से उ्पर के व्यस्क एवं इससे उ्पर के पुरूष एवं महिलाओं को अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से साक्षर किया जा रहा है तथा माडल स्कूलों में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।
पाइप पेयजल परियोजना एवं गांवों में विद्युतीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल परियोजनाएं पूर्ण हो गयी है वहां के ग्रामीणों को पाइप पेयजल परियोजना के तहत कनेक्शन दिये जाये तथा जिन गांवों में विद्युतीकरण नही हुआ है वहां सौभाग्य योजना के अन्तर्गत ग्राम वासियों को विद्युत कनेक्शन दिये जायें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कछौना की जिन 12 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर बन गये है उन्हें माडल के रूप में विकसित किया जाये तथा बीडीओ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि ग्राम पंचायत की होनी वाली सभी बैठकों का संचालन पंचायत भवन से किया जाये।बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, डबलू0एच0ओ0, सहायक निदेशक मत्स्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत, खण्ड विकास अधिकारी, सीएचसी-पीएचसी के चिकित्साधिकारी सहित एचसीएल फाउन्डेशन लि0 के सभा पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।