नदी के बांध पर पड़े ईंधन में लगी आग, 2 दमकलों ने आग पर पाया काबू

 

 

गर्मी का मौसम आते ही भिवाड़ी क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं में इजाफा होने लग गया है। शुक्रवार को राजकीय जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे साहबी नदी के बांध पर पड़े ईंधनों में दोपहर 2.30 बजे अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान नदी के बांध पर पड़े लगभग 200 मीटर ईंधन आग से जलकर राख हो गया। इस दौरान बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

 

आग पर पाया काबू
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तहसीलदार अरूण कुमार को सूचना दी। जिसके बाद खुशखेड़ा से अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाया गया। जिस पर आधे घंटे बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पाया गा। गनीमत यह रही कि नदी के बांध के पास ही बसे घरों तक आग नहीं पहुंच पाई।

 

अवैध रूप से डाल रखा है ईंधन
साहबी नदी के बांध पर कोटकासिम के रहने वाले केला, मल्लू, लाल चंद प्रजापत, मल्लू प्रजापत, जग्गी, फूलाराम , छोटा पंजाबी, बूली नाई,पप्पू कुम्हार, मड़िया, हीरा मनिहार, सुखबीर का ईंधन जल कर राख हो गया। गौरतलब है कि नदी पेटे के बांध पर कस्बे के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर ईंधन डाला हुआ है जो कि सड़क किनारे अवैध रूप से पड़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.