अलीगढ़ में दिल्ली से आई महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शुक्रवार देर रात को मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने आरोपियों का पता लगा लिया और उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर आरोपियों ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई।
जिसमें एक आरोपी के गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो आरोपी मौका पाकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है
दिल्ली से आई महिला से गुरुवार को हुआ था गैंगरेप
पीड़ित महिला दिल्ली के मयूर विहार की रहने वाली थी। गुरुवार को वह अकराबाद स्थित अपने गांव जाने के लिए दिल्ली से चली थी और लगभग 10 बजे अलीगढ़ के गांधीपार्क बस स्टैंड पहुंची थी। बस अड्डे पर उतरने के बाद वह अपने गांव जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। ऑटो में महिला के साथ दो अन्य सवारियां भी बैठी थी। महिला को लेकर जब ऑटो नानऊ पुल के पास पहुंचा, ऑटो में बैठे दोनों आरोपियों व ड्राइवर ने महिला के साथ गैंगरेप किया था।
इसके साथ महिला के पर्स में रखे 20 हजार रुपए, मोबाइल और अन्य सामान भी छीन लिया। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस को देख आरोपी ने चलाई गोली
घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने मामले की जांच के लिए एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान लगभग पूरी कर ली थी।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना में प्रयुक्त ऑटो जैसा ही संदिग्ध ऑटो नानऊ पुल के पास सवारियां भरने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्तों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दो फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि मौके से थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले यूसुफ पुत्र अनीस को गिरफ्तार किया गया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं बाकी के दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने खंगाले 250 से ज्यादा सीसीटीवी
घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास में जुटी थी और 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों पर कार्रवाई कर दी। इसके लिए पुलिस टीम ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 200 से ज्याद संदिग्धों को चिन्हित किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपियों के पास से तमंचा, महिला के पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, जल्दी ही वह भी पुलिस की हिरासत में होंगे।
आरोपी का चेहरा ढ़ककर निकली पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। लेकिन इमरजेंसी में इलाज कराने के बाद पुलिस जब उसे लेकर बाहर निकली तो आरोपी को सिर से लेकर पैर तक पूरा ढ़क कर बाहर निकाला गया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी घायल था और उसे इमरजेंसी से वार्ड की ओर शिफ्ट किया जा रहा था।