बदमाश 50 अमेरिकी डॉलर के अलावा 22 हजार कैश लूटा ढाबे पर पनीर लेने रूके थे, पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद FIR दर्ज किया

 

 

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक ढाबा पर पनीर लेने रूके मर्चेंट नेवी के चीफ अफसर पर हमला करके उन्हें लूटा गया है। बदमाश 50 अमेरिकी डॉलर के अलावा 22 हजार कैश व सोने की चेन छीन ले गए है। मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के गांव भोंडसी के रहने वाले योगेश कुमार मर्चेंट नेवी में चीफ अफसर के पद पर कार्यरत हैं। वह 2 महीने की छुट्‌टी पर अपने गांव भोंडसी आए हुए हैं। वह अपनी बाइक से गुरुग्राम में किसी काम से गए थे। वापस लौटते समय वह BSF कैंप के सामने खान ढाबा पर पनीर लेने को रूक गए।

उस वक्त ढाबा पर पहले से ही रोबिन राघव नाम का शख्स अपने साथियों के साथ मौजूद था, जिसने योगेश कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। रोबिन ने अपने साथियों मोहित राघव, रोहित राघव व दीपक राघव के साथ मिलकर उससे मारपीट करते हुए लूटपाट की। आरोपियों ने नेवी अफसर से 22 हजार रुपए कैश, 50 अमेरिकी डॉलर के अलावा उनकी पहनी हुई सोने की चेन लूट ली।

योगेश ने बताया कि ढाबे के पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद योगेश कुमार ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी तो आरोपी एक बार फिर उस पर टूट पड़े और उसे पीटते हुए उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। यह मोबाइल योगेश ने दुबई से खरीदा था। योगेश ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जाते वक्त आरोपी योगेश की बाइक भी छीनकर ले जा रहे थे, परंतु सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे योगेश के चाचा मुकेश राघव ने एक आरोपी को बाइक ले जाते देखा तो उसे पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी बाइक रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। मुकेश राघव ने योगेश को सोहना अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिविल अस्पताल जाते वक्त रास्ते में योगेश बेहोश हो गया, जिसके कारण उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.