अमेरिका जैसी होंगी सड़केें सड़क पर नहीं मिलेंगे टोल बूथ  सरकार के इन कदमों पर है सबकी नजर

 

अमेरिका जैसी सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर होना भारत के लिए एक बड़े बदलाव जैसा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए देश में कई कदम उठाए जा रहे हैं। हाईवे के आसपास ग्रीनरी बढ़ाई जा रही है। नितिन गडकरी ने स्पष्ट कहा है कि हाईवे का जितना इस्तेमाल करेंगे, टोल टैक्स भी उतना ही देना होगा। इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल कार जैसे ऑप्शन भी लिस्ट में हैं।

बेहतर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार की प्लानिंग क्या है? सबकुछ जानने के लिए ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और वीडियो एक्सक्लूसिव देखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.