जनपद हरदोई की ग्राम पंचायत टूमुरकी में करोड़ों का घोटाला

हरदोई शाहाबाद। न्यूज वाणी विकास खंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत टूमुरकी में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,एवं खंड विकास अधिकारी की सांठ गांठ से करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार इस ग्राम सभा के अंतर्गत टूमुर्की ,मजरा ग्राम टेड़वा चतुरपुर, दौलतपुर,एवं टूमुरका में वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में करीब दो करोड़ 17 लाख के ग्राम्य विकास से जुड़े कार्य ,पंचायत भवन व सचिवालय की मरम्मत,ए एन एम सेंटर,स्कूल शौचालय,व हैण्डपम्प मरम्मत,हैण्डपम रिबोर,खड़ंजा,नाला,नाली निर्माण,वाल पेंटिंग,सोलर लाइट्स,एल ई डी लाइट्स,कूड़ादान, डस्टबिन,ठेलिया,आदि की खरीद,ह्यूम पाइप,बेंच निर्माण के अलावा 454 मनरेगा मजदूरों से विविध कार्यों के नाम पर पिछले दो वित्तीय वर्षों में लगभग दो करोड़ 17 लाख 34 हजार रुपये की शासकीय अनुदान राशि व्यय होना दर्शाया गया है जबकि गांव के हालात ये है कि माजरा गांवों में लोग खुद से ही मिट्टी रोड़ा आदि डालकर गलियारे पाटकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं।गांव के इसरार खां बताते हैं कि करोड़ों का खेल सरकारी तंत्र व प्रधान ने मिलकर कागजों पर तो किया परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं दिखता।ग्रामवासी फहीम खान का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 लाभार्थी चिन्हित कर 58 आवेदकों को प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया।जिनमे से अस्सी फीसदी अपात्र हैं।प्राप्त विवरण के अनुसार 16 लोगों को सत्तर सत्तर हजार रूपये से, 42 लोगों को एक लाख 20 हजार रुपये से लाभान्वित किया गया।गांव के जुबैर,वकील,मंसूर आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान अंजुम के पति हमीद खां भी ग्राम विकास की शासकीय अनुदान की धनराशि के गबन एवं घोटाले में शामिल हैं।बी डी ओ दीनदयाल व ग्राम पंचायत अधिकारी ने भी समग्र ग्राम विकास के नाम पर इतनी बड़ी हेरा फेरी की है।इसरार खां ने आयुक्त ग्राम्य विकास,निदेशक समग्र ग्राम विकास,निदेशक पंचायतीराज,सतर्कता आयोग,के अलावा जिलाधिकारी पुलकित खरे को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.