इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न

न्यूज़ वाणी

इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा / सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के एनीमल हस्बेंडरी विभाग द्वारा आयोजित इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में एनीमल हस्बेंडरी विभाग की वेटेरिनरी ऑफिसर डा0 अमिता सिंह के अलावा सदस्य डा0 चन्द्रवीर सिंह, फार्मोकोलॉजी विभाग, डा0 अमित सिंह, माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के अलावा सीपीसीएसईए द्वारा नामित सदस्यों ने भाग लिया।
प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने बताया कि सीपीसीएसईए के दिशा निर्देशानुसार एनीमल हाउस सुविधाओं व पशुओं के रखरखाव के मुद्दों को केन्द्र में रखकर व्यापक चर्चा की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 2007 से हर साल दो बार छः माह के अन्तराल पर यह जरूरी बैठक सदस्य सचिव डा0 अमिता सिंह की देखरेख में आईएईसी के मानकों के अनुसार सम्पन्न की जाती रही है। इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) की सदस्य सचिव एवं एनीमल हस्बेंडरी विभाग की वेटेरिनरी ऑफिसर डा0 अमिता सिंह ने बताया कि बैठक के अलावा पूर्व सीपीसीएसईए द्वारा नामित सदस्यों द्वारा एनीमल हाउस का निरीक्षण भी किया गया तथा विश्वविद्यालय के एनीमल हाउस को सभी मानकों पर उत्कृष्ट पाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.