अम्मार ने रखा पहला रोजा

फतेहपुर। रमजानुल मुबारक में हर बालिग स्त्री एवं पुरूष पर रोजे फर्ज किए गए हैं। शहर के न्यू कालोनी मुहल्ला निवासी तौसीफ सिद्दीकी उर्फ मन्नू के आठ वर्षीय पुत्र अम्मार सिद्दीकी ने भीषण गर्मी के बीच अपना पहला रोजा रखा। रोजदार को बधाई देने वालों का तांता आवास पर लगा रहा। सभी लोग बच्चे की हौसला अफजाई करते देखे गए। अम्मार ने बताया कि रोजा रखने की ललक उसे अपने माता-पिता से मिली है। उसके पिता तौसीफ व मां रमजानुल मुबारक में सहरी के वक्त उठकर रोजा रखते हैं। यह देखकर उसके मन में ख्याल आया कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह तआला की इबादत करे। उसका कहना रहा कि सभी सेहतमंद लोगों को रोजा जरूर रखना चाहिए। इससे इंसान अल्लाह के नजदीक पहुंचता है और उसकी दुआएं कबूल होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.