मंडोली घाट में नाविक की मनमानी से ओवरलोड नौका संचालन हुआ शुरू/ राज यादव खागा/किशनपुर संवाददाता

 

यमुना नदी के घाटों पर जिंदगी और मौत का खेल हुआ शुरू राजस्व नियम और कानून की धज्जियां जिंदगी और मौत का खेल नाविक की मनमानी व प्रशासन हो रहा नतमस्तक नियम और कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां नही दिख रहा नियम और कानून जिम्मेदार बना बेखौफ़/ अपने आप में क्षेत्र की जमुना नदी एक बड़ी विशाल कायानथ मिशाल कायम कर रखी है जहां पर यमुना नदी के किनारे रहने वालों की जीवका बनी हुई है तो वही नदी के पार से आने वाले व्यापारियों की नाविक द्वारा नदी को पार करने वाली पगडंडी,जो कई एक बार जिंदगी और मौत की लकीरों बनी जिसपर दर्जनों की संख्या में हुए लोग बेघर छाया उनके घरों पर मातम जिससे प्रशासन एक नियम और कानून का पालन करते हुए क्षमता से कम भार लेकर आने जाने का आदेश जारी किया, वही चंद रुपयों के लालच में नाविक अपने साथ-साथ नदी को पार करने वालों की जिंदगी से खेल रहे जो आप पोस्ट खबर पर साफ देख सकते हैं आज फिर वही देखा जा रहा है कि उन नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नाविक अपनी मनमानी पर फिर आमादा जहां पर हादसों के बाद एक समय का दोष दिया जाता है यदि पहले से ही सतर्क हो जाए तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है आखिरकार जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ क्षेत्रीय प्रशासन है

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.