ट्यूबवेल के पानी को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। तैश में आकर एक भाई ने सगे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन पर कट लग गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीकर लेकर आई। ट्रीटमेंट के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया।
रानोली थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि रानोली इलाके में सुल्तान मीणा के दो बेटे हैं जो गांव में खेती करते हैं। दोनों के खेत की सिंचाई के लिए एक ही ट्यूबवेल है। ऐसे में आज शाम दोनों के बीच सिंचाई की बारी को लेकर विवाद हुआ। जिसमें पहले तो दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद बीरबल मीणा ने कुल्हाड़ी से अपने भाई रामूराम मीणा (55) के सिर और गर्दन पर वार कर दिया। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। घटना की सूचना लगते ही थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव मौके पर पहुंचे।