फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित कर जिले में पार्टी को नए आयाम देने वाले ब्राम्हण समाज के चेहरा प्रदीप गर्ग व बसपा में ही पांच बार से जिला कोषाध्यक्ष रहे उनके पुत्र शाश्वत गर्ग एडवोकेट का पार्टी से मोह भंग हो गया है। रविवार को बाप-बेटे ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। अब शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ नए दल का दामन थामेंगे।
बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे प्रदीप गर्ग समर्पित सिपाही थे। विभिन्न कई महत्वपूर्ण पदों में कार्य किया। सबसे पहले ब्राह्मण समाज प्रभारी रहे। जिला उपाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष, ब्राह्मण समाज संयोजक, सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में वह प्रबुद्ध समाज के संयोजक थे। इसके अलावा उनके पुत्र शाश्वत गर्ग ने भी अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत बसपा से ही की थी। पार्टी से जुड़ने के बाद उन्हें जिला कोषाध्यक्ष पद मिला। बार बार जिला कोषाध्यक्ष के साथ ही नगर उपाध्यक्ष, जिला भाईचारा अध्यक्ष भी रहे। रविवार को पिता-पुत्र ने पार्टी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। प्रदीप गर्ग का कहना रहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की कार्यशैली अब बदल गई है। उन्हंे पार्टी में अब ब्राह्मण समाज के लोगों की जरूरत नहीं है। उन्होने नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासन का कार्य किया इससे साबित होता है कि ब्राह्मण समाज की जरूरत बसपा को नहीं है। उन्होने कहा कि इससे आहत होकर ही उन्होने व उनके पुत्र ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। अब शीघ्र ही वह नए दल का दामन थामेंगे।