प्रेमपुर गाँव मे चोरों ने एक ही रात मे सात घरों मे चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखों का माल लेकर फरार-

प्रेमपुर गाँव मे चोरों ने एक ही रात मे सात घरों मे चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखों का माल लेकर फरार

ब्यूरो मुन्ना बक्श

चोरों क्षेत्रीय पुलिस को दी खुली चुनौती

गिरवाॅ-बाँदा। जनपद के गिरवाॅ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गाँव मे चोरों ने एक ही रात मे लगभग सात घरों मे चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है। गौरतलब हो कि दिनांक 31 मार्च 2022 को रात मे बदमाशो ने घरों मे रखे बक्से व अन्य सामान की चोरी कर गांव से लगे खेतों तक ले गये बदमाशो नगदी समेत छह लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गये। जब सुबह चोरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गाँव मे हाहाकार मच गया । पीड़ितों ने गिरवाॅ थाना पहुँचकर मामलों की तहरीर दिया था पर अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई जिससे चोरो के हौसले और बुलंद हैं आपको बताते चलें कि दिनांक 31 मार्च 2022 बुधवार की रात मे गिरवाॅ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गाँव मे बदमाशो ने जमकर तांडव किया जहाँ बृजेश पुत्र सदल, केशव पुत्र सुखदेव, भूरा पुत्र श्रीपाल, दयाराम पुत्र राम आसरे, कमलेश पुत्र सुखदेव,जगदीश पुत्र सुखदेव, ओमप्रकाश पुत्र नत्थू सात घरों मे चोरों ने चोरी कर नगदी समेत लाखों का माल पार किया घरों से बक्से व अन्य सामान चोरी कर खेत ले गये खेतों मे बक्से से नगदी समेत छह लाख रूपये का जेवरात बटोकर खाली बक्से को खेत मे छोड़कर चोर फरार हो गये गुरूवार को ग्रामीणों ने गिरवाॅ थाना पुलिस को लिखित सूचना दी सूचना पाकर गिरवाॅ थाना पुलिस प्रेमपुर गाँव पहुँचकर मौका मुआयना किया । एक ही रात मे एक गाँव आधा दर्जन से ज्यादा घरों मे हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश है । पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगों ने संदेह जताया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर क्षेत्र मे गश्त न करने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है ।जानकारी हासिल करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदुलारे राजपूत ने बताया की पुलिस रात के समय हमारे गाँव मे गश्त नहीं करती है जिसकी वजह से गाँव मे आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है।
पीड़ितों ने मामलों की तहरीर थाने मे दी है । गिरवाॅ थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है चोरो का सुराग लगाकर जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। फिलहाल चोर पुलिस गिरफ्त से दूर हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.