शासन के निर्देश में इटावा में पहली बार दीवारों और सड़कों की धुलाई का विशेष सफाई अभियान चलाया गया

*शासन के निर्देश में इटावा में पहली बार दीवारों और सड़कों की धुलाई का विशेष सफाई अभियान चलाया गया*

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। नगर पालिका परिषद के द्वारा विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत शहर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मैनपुरी फाटक स्थित अंडर ब्रिज पर पानी आदि से धुलाई कर साफ-सफाई की गई। इस सफाई अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखकर कार्य किया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी के निर्देशन में शहर के सिविल लाइन वार्ड में स्थित मैनपुरी अंडर ब्रिज पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार केे नेतृत्व में सफाई नायक मुस्तेहसन की टीम ने पानी के टेंकर से धुलाई कर साफ-सफाई का कार्य किया। नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहर को क्लीन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत जगह-जगह पर सफाई अभियान संचालित किए गए है। इसके साथ ही जिम्मेदारी दी गई है जिसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। वार्डो में निरंतर कूडा कलेक्शन किया जा रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.