23 अप्रैल के मध्य ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का किया जायेगा आयोजन

न्यूज़ वाणी

23 अप्रैल के मध्य ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का किया जायेगा आयोजन

*हसरत पवार इदरीसी*
हापुड़।जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों पर दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रेखा शर्मा ने बताया कि आज 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसी क्रम में दिनांक 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर, तथा 23 अप्रैल,2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3-4 स्टॉल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त नेत्र, बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किये जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्टाल लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाए जाएंगे तथा प्रदेश सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में अवगत कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.