एसपी ने परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था – ग्राहकों से पूछताछ कर बैंक के गार्डों को दी हिदायत

फतेहपुर। जिले के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों की जहां जांच-पड़ताल की वहीं एसपी ने स्वयं शहर में इसकी कमान संभालते हुए कई बैंकों का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राहकों से पूछताछ कर गार्डों को हिदायत भी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों संग शहर क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक पहुंचे। जहां उन्होने सुरक्षा में तैनात गार्डों को ब्रीफ किया। उन्होने कहा कि बैंक आने जाने वाले व्यक्तियों पर हमेशा निगाह बनाए रखें। किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होने बैंकों में मौजूद ग्राहकों से बैंक आने का कारण पूछा। बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत दी। तत्पश्चात एसपी ने बैंक कर्मियों के साथ-साथ मैनेजरों से भी वार्ता की। उन्होने कहा कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ बैंक की भी है। इसलिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहने चाहिए। जो कैमरे खराब हो गए हों उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जाए। इस मौके पर अन्य अधीनस्थ भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.