जिम्मेदारों के संरक्षण में रानीपुर मोरम खदान पर हो रहा अवैध खनन मोटी रकम के चढ़ावे के आगे विभाग ने साधी चुप्पी इस मोरम खदान में खनन कराने के नियम कानून हुए हवा हवाई / किशनपुर संवाददाता अमित त्रिवेदी 

फतेहपुर- फतेहपुर जनपद में भले ही जिला अधिकारी अपूर्व दुबे खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की बात करती हो लेकिन खनन माफिया है कि जिम्मेदारों को मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ा कर मानक की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सड़कों की दुर्दशा बिगाड़ रहे हैं जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे रानीपुर मोरम खदान में मानक की धज्जियां इस तरह उड़ाई जा रही हैं कि जैसे सारा सिस्टम खनन माफियाओं ने खरीद लिया हो दरअसल इस मोरम खदान में मानक की धज्जियां उड़ा कर भारी-भरकम पोकलैंड मशीने चटकाई जा रही हैं और यमुना नदी के बीच धारा से खनन कराया जा रहा है पिछले दिनों खनन माफियाओं के यह काले कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था पर खनन माफियाओं ने पैसों की धमक के आगे विभागीय अधिकारियों को नतमस्तक कर दिया जिसके बाद इनके हौसले और बुलंद हो गए और अब यह सारे नियम कानून तोड़कर यमुना नदी की जलधारा से खनन कराते हैं और सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ाते हैं इसके लिए खनन माफिया क्षेत्रीय महक में से लेकर जिले के बड़े जिम्मेदारों तक मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाते हैं जिसके चलते हैं उन्हें रास्ते पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन नहीं दिखाई दे रहे हैं वहीं सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं द्वारा विभागीय जिम्मेदारों सहित जिले के उच्च अधिकारियों को महीने में मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ा गांधी जी का चश्मा लगा दिया जाता है जिसके आगे क्षेत्रीय महकमे को फोटो पर छपे गांधीजी ही नजर आते हैं और महीना पूरा होने पर अगर चढ़ावे में देरी हुई तो चाहे फिर वह विभाग हो या फिर क्षेत्रीय महकमा मोरम खदान में पहुंचकर अपनी धाक दिखाते हैं लेकिन जैसे ही खनन माफियाओं द्वारा इन्हें चढ़ावा चढ़ा दिया जाता है तो फिर यह महीने भर के लिए खामोशी में हो जाते हैं वही अगर विभागीय अधिकारियों की बात की जाए तो उनके लिए भी खनन माफियाओं ने बेहतर व्यवस्था की है महीना पूरा होते ही उन पर भी पैसों की ढेरी लगाई जाती है जिसके आगे विभागीय अधिकारी भी मौन है और खनन माफिया मानक को ताक में रखकर मोटी रकम कमा रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.