डीएम-एसपी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

 

फतेहपुर में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शहर के सीपीएस स्कूल में जागरूकता रथ को डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कर नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के रथ को रवाना करते हुए डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा।

यह जागरुकता रथ जिले में घूम-घूमकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को जागरुक करेगा। एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बाइक सवार बिना हेलमेट के चलते हैं। बाइक में तीन लोग बैठे रहते हैं। कार चालक सीट बेल्ट नहीं लगाते। सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने पर हादसा होता है। ट्रैफिक नियमों की जानकारी ना होने से दुर्घटना हो रही। जिसको लेकर जागरूकता रथ चलाया जा रहा। जो एक सप्ताह तक जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने का काम करेगा। बिना हेलमेट के मिलने पर बाइक सवार व कार चालक द्वारा सीट बेल्ट ना लगाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।

वहीं बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियमों का संदेश दिया गया। जिसकी मौजूद लोगों ने सराहना किया। जागरुक कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक यातायात दिनेश चंद्र मिश्र, बस यूनियन अध्यक्ष व समाजसेवी अशोक तपस्वी, स्कूल की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित स्कूली बच्चे व स्टाफ मौजूद रहा। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक के जरिये यातायात नियमों को पालन करने का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित कर यातायात नियमों पालन करने के लिए कहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.