हरी सब्जियाें के दामों में आई 40 प्रतिशत तक की गिरावट,नींबू अभी भी खट्‌टे कर रहा दांत, 200 रुपए प्रति किलो चल रहे भाव

 

रमजान और गर्मी के सीजन में नींबू के दाम कम हाेने का नाम ही नहीं ले रहा है। नींबू आज भी 180 से 200 रुपए किलाे सब्जीमंडी में बिक रहा है, लेकिन हरी सब्जियाें में दामों में काफी गिरावट आई है। जाे हरी सब्जियां 80 से 100 रुपए किलाे बिक रही थीं, वे घटकर 40 से 60 रुपए तक ही रह गई हैं। टिंडे 120 से 160 रुपए किलाे बिक रहे थे, जाे 40 से 80 रुपए किलाे ही रहे गए हैं। हरी मिर्च कुछ दिन पहले तक 80 से 120 रुपए किलाे बिक रही थी, जाे घटकर 40 से 60 रुपए किलाे रह गई है।

 हरी सब्जियाें के दामाें में कमी
सब्जी विक्रेता अशाेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि तेज गर्मी हाेने से हरी सब्जियाें की बेल तेजी से बढ़ रही हैं और उसका उत्पादन भी अच्छा हाेने लगा है। इसकी वजह से हरी सब्जियाें के दामों में तेजी से कमी आ रही है। इसके बाद बारिश आने से फिर से सब्जियाें के दाम बढ़ने लगेंगे, जाे अगस्त तक ऐसे ही रहेंगे।

नींबू की डिमांड काेटा में हाेटल, हाॅस्टल, गन्ने के रस वालाें सहित अन्य में करीब 400 कट्टे की है,लेकिन यहां केवल 250 कट्टे ही आ रहे हैं। अभी काेटा में केवल 5 ही व्यापारी नींबू मंगा रहे हैं और वहां से भी यह महंगा आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.