न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया बन्धुओ के साथ वार्ता:- डीएम मेधा रूपम
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया बन्धुओ के साथ वार्ता कर रही थी। जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओ को बताया कि मुख्यमंत्री की मंषा के अनुरूप कोई भी जनपदीय अधिकारी बिना उच्चाधिकारी अधिकारी की अनुमति के अवकाष पर नहीं जायेंगे। विषेश परिस्थितियों में सचिवालय से अनुमति लेकर और अपने अधीनस्थों को कार्य सौंपकर ही अवकाश पर रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज होगी। प्रत्येक कार्यालय में मोनिटिरिंग पंजीका उपलब्ध रहेंगी। सभी सरकारी कार्यालयों में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे लगाने होंगे, जिसके लिये उन्हें 10 दिनों का समय दिया जायेगा। कार्यालय के समस्त पटलों पर पंजीका का निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी पटल पर दो दिनों तक फाईल नहीं रूकनी चाहिये और कोई भी फाईल गुम नहीं होनी चाहिये। कार्यालय में पारदर्शिता, कर्मठ व मेहनत से कार्य होगा। यह मेरी शीर्ष प्राथमिकता है कि आमजन को न्याय व सुविधा मिले। जिलाधिकारी का रोस्टर जारी होगा, जिसमें क्रमवार सभी विभागो की बैठको का विवरण होगा। यह विवरण सार्वजनिक रहेगा और बैठक का कार्यवृत एन0आई0सी0 पर उपलब्ध होगा। प्रत्येक गांव में महा चौपाल आयोजित होंगी, जिसमें सभी जनपदीय अधिकारी रहेंगे और स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगे। सभी ग्रामों को संतृप्त किया जायेगा। महा चौपाल की जो भी कार्ययोजना होगी वो एनआईसी पर भी उपलब्ध होगी। जनपद के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी जनपदीय अधिकारी करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट इन्वेस्टमेंट सैल चैक करेंगा। प्रत्येक जनपदीय अधिकारी भ्रमणषील रहेंगे। गढ़मुक्तेष्वर पर्यटन केन्द्र बनेगा जो हमारे जनपद हापुड़ की शान हैं। मेरे द्वारा यू0पी0आई0डी0सी0 व औद्योगिक क्षेत्र का भी अवलोकन किया जायेगा। जनपद में भू-माफियाओ की बहुत षिकायते है। भू-माफियाओ व अवैध निर्माण पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। जिन विभागों में सबसे खराब कार्य करने वाले अधिकारी है उन पर विषेष नजर रखते हुये दंडित किया जायेगा। वार्ता के अन्त में जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जिले की बेहतरी के लिये जो भी सुविधा देना चाहें वो मेरे व्यक्तिगत मोबाईल नं0 पर या मुझसे मिलकर भी दे सकते है। गलत कार्यो पर तत्काल कार्यवाही की जायेंगी।