14 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, करें प्रचार-प्रसार – बैंक अधिकारियों, तहसीलदार, श्रम समेत अन्य विभागाध्यक्षों की जिला जज ने ली बैठक

 

फतेहपुर। आगामी चौदह मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए जनपद न्यायाधीा/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक कुमार तृतीय की अध्यक्षता में जिले के बैंक अधिकारियों, तहसीलदार, श्रम विभाग, दूर संचार, बिजली विभाग, अधिशाषी अधिकारी, अधिशाषी अभियंताओं के साथ एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला जज ने लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किए जाने की बात कही।
जनपद न्यायाधीश ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्री-ट्रायल केस लोक अदालत में निस्तारित किए जाने के लिए सराहना की। उन्होने कहा कि 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्री ट्रायल केस चिन्हित कर निस्तारित करें। प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि 107/116 द0प्र0सं0 के ज्यादा से ज्यादा केस चिन्हित कर निस्तारित किए जाएं। उन्होने प्रिन्ट एवं इलेक्टानिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए जिला सूचना अधिकारी निर्देशित किया। जनपद न्यायाधीश ने बैक अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नियमों में नियमानुसार सरलताकर आम जनमानस को लाभ पहुॅंचा कर ज्यादा से ज्यादा बैंक वसूली वाद निस्तारित किए जाएं। उन्होने श्रम वाद, बिजली के बिल, दूर संचार, जल कर, गृहकर, चकबन्दी, आय जाति प्रमाण पत्र के ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित के किए जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला जज ने नोडल अधिकारी मो. अहमद खॉन से कहा कि सभी न्यायालय को यह निर्देशित करें कि लोक अदालत में प्रेषित नोटिसो की लिस्ट कवरिंग के साथ नोडल अधिकारी पुलिस प्रशासन को तामिला सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रेषित किया जाय। अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रेषित नोटिसों की तामीला आख्या प्रतिदिन की सतत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए। बैठक के उपरान्त सभी अधिकारियों को प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए पम्पलेट एवं पोस्टर वितरित किए गए। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में अनुराधा शुक्ला, एडीएम वीके पाठक, ईओ मीरा सिंह, जेटीओ विवेक कुमार गुप्ता के अलावा बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.