न्यूज़ वाणी
पुराने वारंटियों की धरपकड़ को खेरागढ़ पुलिस ने चलाया अभियान, चार वारंटी आए हाथ
आगरा। यूपी की 2.0 योगी सरकार शपथ ग्रहण के बाद अब फिर से पुराने अंदाज में दिखने लगी हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में खौफ कायम रखने के लिए पुराने अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गई हैं। जिसके तहत अब अभियान चलाकर पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई हैं। मंगलवार को खेरागढ़ पुलिस ने कई टीमें बनाकर अलग अलग क्षेत्रों से पुराने मामलों में वांछित चल रहे चार वारंटियों को दबोचने में सफलता हासिल हुई हैं।
खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के आदेश पर पुराने मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए खेरागढ़ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया हैं। खेरागढ़ पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर क्षेत्र से चार वांछित वारंटियों को दबोचने में सफलता हासिल हुई हैं जिन्हें अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। पकड़े गए वारंटियों में रामू सक्सेना पुत्र प्रताप सक्सेना निवासी घुसियाना, थाना खेरागढ़, दिनेश चंद्र पुत्र लज्जाराम निवासी बाईपास रोड कस्बा व थाना खेरागढ़, केशव पुत्र लोहरे निवासी समाधि खानपुर थाना खेरागढ़ और जोगेंद्र पुत्र मोहन सिंह निवासी खुशियापुर थाना खेरागढ़ हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया हैं कि अभी भी वारंटियों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा हैं।