जिलाधिकारी व एसएसपी एटा ने की जनपद के संभ्रांत व्यक्ति/ धर्मगुरुओं के साथ बैठक, सभी से की आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाये रखने की अपील।
न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी व एसएसपी एटा ने की जनपद के संभ्रांत व्यक्ति/ धर्मगुरुओं के साथ बैठक, सभी से की आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाये रखने की अपील।
एटा रमजान और आगामी त्यौहार ईद-उल फितर के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज जिलाधिकारी एटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा की अध्यक्षता में त्यौहारों को शांतिपूर्ण और परम्परागत तरीके से हंसी खुशी के माहौल में सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न धर्मगुरू एवं सभ्रान्त नागरिक भी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए रमजान का पर्व हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाये तथा आशा व्यक्त की कि सभी लोग पूर्व में बीते त्यौहारों की भांति इस त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे। जिससे कि त्यौहार की खुशी दोगुनी हो जायेगी। सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासन को सूचित करे एवं सभी उपजिलाधिकारीगण व क्षेत्राधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्रों मे शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिये। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने अपील की कि जनपद भाईचारे की मिसाल को कायम रखेगा। उन्होंने आगे कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नही बरती जायेगी। कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जायेगी। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। इसलिए सभी लोग त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना से सकुशल सम्पन्न करायेंगे। प्रशासन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।