वन दरोगा की मिलीभगत से धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं सागवन के बिना परमिट के पेड़

न्यूज़ वाणी

वन दरोगा की मिलीभगत से धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं सागवन के बिना परमिट के पेड़

बहराइच सूबे के मुखिया जहां अपराध व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी चल अचल संपत्ति सीज करने के साथ-साथ घर और मकान पर बुलडोजर चल रहा है।वहीं वन रेंज रुपईडीहा अंतर्गत दुर्गापुर में धड़ल्ले से बिना परमिट के सागवन पेड़ बड़े आराम से काटे जा रहे हैं।लकड़कट्टो को न तो प्रशासन न ही बाबा के बुलडोजर का ख़ौफ़ है।बताते चलें कि रुपईडीहा रेंज अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में सोमवार को 20 पेड़ बिना परमिट के काट लिए गए इसकी जानकारी जब पत्रकारों को हुई तो इसकी सूचना डीएफओ को दी गई डीएफओ के आदेश पर जांच करने पहुंचे वन रेंज रुपईडीहा प्रभारी अनूप बाजपाई व क्षेत्रीय वन दरोगा विनय राणा उल्टे ही पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी ।मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापुर निवासी खलील पुत्र वजीर ने अपने सागवन के पेड़ ठेकेदार हाथ बेच दिए उक्त ठेकेदार द्वारा क्षेत्रीय वन दरोगा विनय राणा की मिलीभगत से पेड़ काटकर सरकार का लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान किया है।
इस बाबत जब रुपईडीहा रेंजर अनूप बाजपाई से बात की गई तो उन्होंने बताया इसकी जानकारी मुझे डीएफओ साहब के द्वारा मिली है और मैं मौके पर भी गया था वहां 20 पेड़ सागवन काटे गए हैं और सभी पर केस काटकर जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में जब डीएफओ बहराइच से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदारों का पता लगाया जा रहा है उन पर केस काटकर विधिक कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.