फतेहपुर। डा. बीआर अंबेडकर युवा फाउंडेशन ने ग्राम मुत्तौर में स्व. मोतीलाल निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरूआत कर दी। जिसका उद्घाटन गांव की ही कृष्णा देवी ने फीता काटकर किया। इस कोचिंग के खुल जाने से गांव के गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। फाउंडेशन के सचिव दीपक देहाती ने बताया कि फाउंडेशन कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ पेन, पेंसिल, कापी एवं आदि शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराएगा। उन्होने बताया कि गरीब बच्चों को कोचिंग में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। जिससे बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर संस्थापक देवेंद्र कुमार, संरक्षक रूद्रेश, अध्यक्ष आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, सदस्य योगेंद्र कुमार, चंद्रेश, अमन वर्मा, नीरज, रवि गौतम भी मौजूद रहे।