बारातियों से भरी बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत में चार की मौत, चौदह घायल – कड़ा मार्ग रामपुर मोड़ के समीप देर रात हुआ हादसा – डीएम-एसपी ने घटनास्थल पहुंच घायलों को पहुंचाया अस्पताल
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कड़ा मार्ग रामपुर मोड़ के पास मंगलवार की देर रात बरातियों से भरी स्कूली बस व भूसा लदे ट्रैक्टर में सीधी टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार 40 बारातियों में चौदह लोग घायल हो गए जबकि चार की मौत हो गई। जिला अस्पताल से तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जिले के कमालपुर गांव से शशि प्रकाश दूल्हे की बारात खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव जा रही थी। स्कूली बस में करीब 40 बाराती सवार थे। बस देर रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे कड़ा मार्ग पर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास पहुंची तभी भूसा से लदा ट्रैक्टर बस के सामने आ गया। जिससे जोरदार टक्कर हो गई और कई पटखनी के बाद बस खेत में गिर गई। जिसमे 14 लोग घायल हो गए। सभी को पहले हथगाम सीएचसी भेजा गया। फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में घायलों का भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मौजूद चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आठ सरकारी एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों मे तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि स्कूली बस व ट्रैक्टर की टक्कर में शिवराम 50, केशनलाल का 16 वर्षीय पुत्र सुमित निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम, श्यामलाल 50 निवासी कईमा मजरे लोहारनपुरवा व रामपाल 70 निवासी कमालपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में इंद्रसेन (36) निवासी औरेली, सूरज (20) निवासी सैनी, विंदेश्वरी प्रसाद (60) वर्ष निवासी अंतू का पुरवा, थाना कड़ा, नीरज (20) वर्ष निवासी देवीगंज थाना कड़ा, रामू (18) वर्ष निवासी कमालपुर थाना सैनी, प्रिंस (20) निवासी सौराई थाना सैनी, चंद्रपाल (45), दिनेश (40), अज्ञात (28) शामिल हैं। हालत नाज़ुक होने के कारण इंद्रसेन, प्रिंस व एक अज्ञात घायल को डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया है।