रात में हो रही बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान विद्युत विभाग की मनमानी से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे उपभोक्ता मुख्यमंत्री का आदेश हुआ हवा हवाई मनमानी पर उतारू हुआ विद्युत विभाग न्यूज वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी

 

फतेहपुर- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा भले ही ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देने का दावा ठोका जा रहा हो लेकिन विद्युत विभाग की मनमानी के चलते लोगों को 24 घंटे में 8–10 घंटे भी बिजली मिलना मुहाल हो गया है और भारी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद में इस समय भारी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं जहां एक ओर उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने बहा रहे हैं तो वहीं विद्युत विभाग भी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत में खड़ा कर रहा है और भारी बिजली कटौती कर रहा है जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष है हालांकि उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं बावजूद इसके भी विद्युत विभाग सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ रहा है ऐसा ही मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे और किशनपुर क्षेत्र का है जहां प्रतिदिन रात में भारी बिजली कटौती देखने को मिल रही है और उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं क्षेत्र में रात में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे की हो रही बिजली कटौती लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है और विद्युत विभाग अपनी मनमानी के आगे सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रहा है हालांकि अगर विद्युत विभाग के अधिकारियों से मामले को लेकर बात की जाती है तो कहीं ना कहीं बिजली खराब होने की वजह बताई जाती है जो कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है और यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है प्रतिदिन बिजली कटौती पर लाइट में खराबी की नाटक भरी बातें बता कर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है खैर कुछ भी हो पर क्षेत्र में इस समय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और ग्रामीण इलाकों पर 18 घंटे बिजली देने का दावा खेल होता हुआ दिखाई दे रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.