भीषण गर्मी मे शर्बत वितरण और बड़े मंगल पर भण्डारे का किया गया आयोजन

फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को बड़े मंगल के उपलक्ष्य पर जगह-जगह भक्तों द्वारा स्टाल लगाकर भण्डारे व शर्बत वितरण का आयोजन किया गया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शहर के आईटीआई रोड़ जेपी इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा स्टाल लगाकर भण्डारा वितरण का आयोजन किया गया जिसमे आने जाने वाले राहगीरों को भण्डारे का प्रसाद व ठण्डा पानी पिलाया गया। इसी तरह शहर के अन्य स्थानों एवं चैराहों पर हनुमान भक्तों द्वारा बड़े मंगल के उपलक्ष्य मे स्टाल लगाकर भण्डारे एवं शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे इस भीषण गर्मी मे लोगों ने भण्डारा खाने के साथ ठण्डा पानी व शर्बत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। आईटीआई रोड़ जेपी इन्टरनेशल स्कूल द्वारा आयोजित भण्डारें मे पीयूष नाथ सिंह उर्फ गप्पू, प्रतीक सिंह गौतम, पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कोरी, नीरज रायजादा, अशोक सिंह, सतीष गौतम, साधू सिंह, संतोष दीक्षित आदि पूरे दिन विशाल भण्डारें मे प्रसाद वितरित करते रहे। वहीं भीषण गर्मी से कुछ पल के लिए लोगों को प्यास से राहत दिलाने के उद्देश्य से वैश्य एकता परिषद नगर इकाई के अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा देवीगंज स्थित प्रतिष्ठान पर शीतल शर्बत आने जाने वाले राहगीरों को वितरित किया गया। जिसमे वैश्य एकता परिषद महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी, युवा राष्ट्रीय महासचिव अरूण जायसवाल, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त, वेद प्रकाश गुप्त, रामस्वरूप गुप्त, राधेश्याम हरायण, संजीव गुप्त, अमित शरण बाबी, मनोज गुप्त, निखिल सोनी, आशीष अग्रहरी पूरे दिन इस भीषण गर्मी मे राहगीरों को शर्बत वितरित कर अपना सहयोग करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.