न्यूज़ वाणी
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे अब खिलौने से खेल सकेंगे, इसके आकर्षण में खिंचे चले आएंगे बच्चे
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।धौलाना में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को खेलने के लिए खिलौने भी मिलेंगे। इससे केंद्र की तरफ बच्चों का आकर्षण बढेगा और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी। इसी क्रम में धौलाना ब्लॉक में बने 19 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के खेल खिलौने व अन्य सामग्री को खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र सिंह व ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने हरी झंडी दिखाकर आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए रवाना किया गया। खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अच्छी शिक्षा व खेलकूद के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक में बने 19 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के खेल खिलौने व अन्य सामग्री को रवाना किया गया है।