ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। बोरिस जॉनसन को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस तरह का भव्य व परंपरागत स्वागत कभी नहीं देखा है। ब्रिटिश पीएम इस दौरान गदगद नजर आए।
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन से लेकर ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा जैसे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत व ब्रिटेन का सहयोग आवश्यक है।
जॉनसन राजघाट पहुंचे
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन राजघाट पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
जॉनसन राजघाट के लिए रवाना हुए