प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के भारत यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। बोरिस जॉनसन को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस तरह का भव्य व परंपरागत स्वागत कभी नहीं देखा है। ब्रिटिश पीएम इस दौरान गदगद नजर आए।
ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन ने शुक्रवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने बताया कि, मुलाकात के दौरान भारत-ब्रिटेन की विस्तारित साझेदारी और भारत-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने पर चर्चा की गई। अब थोड़ी ही देर में जॉनसन पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।