रात में परिजन के पास से गायब हुई नवजात बच्ची, परिजनों ने किया हंगामा मां का रो-रो कर बुरा हाल

 

मध्य प्रदेश के देवास में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल से शुक्रवार सुबह 3 दिन पहले जन्मी एक नवजात बालिका मां के पास से चोरी हो गई। जब मां की नींद खुली तो बच्ची उसके पास से गायब थी। उसके बाद से ही मां का रो-रो कर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और सुबह अस्पताल में हंगामा कर करने लगे। एबी रोड पर कुछ देर लिए सड़क जाम भी कि गई।

जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले टीना वर्मा ने एक बालिका को जन्म दिया था। बालिका की मां के अनुसार नवजात उसकी रिश्तेदार के पास सोई हुई थी। रात 3.30 बजे मां की नींद खुली और आपस में बालिका के बारे में बातचीत की गई की वह कहां है। मां ने उसे इधर उधर देखा लेकिन वह कही पर भी नहीं मिली। परिजनों ने नवजात के गुम होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन और सिटी कोतवाली पुलिस को दी। मामले में कोतवाली पुलिस थाने ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 क तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह भी पहुंचे और पूरे मामले में जानकारी ली। आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन को दो घंटे के अंदर बालिका को खोजने का अल्टीमेटम दिया है।

लापरवाही व रुपए मांगने के लगाए आरोप

सेन समाज के विशाल भाटिया ने बताया की प्रसुति के पहले जिला अस्पताल में रुपए देने पड़ते हैं। पीड़ित परिवार ने भी 2 हजार रुपए दिए थे। जबकि इनसे 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। जिस जगह से नवजात गायब हुई। वहां सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.