दस पुलिस टीमों ने बलवा ड्रिल का लिया प्रशिक्षण – एसपी ने परेड की सलामी लेकर रिक्रूट आरक्षियों का देखा प्रशिक्षण

फतेहपुर। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के साथ ही किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने दस पुलिस टीमों का गठन किया है। इन टीमों को बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण पुलिस लाइन में दिया गया। एसपी ने परेड की सलामी लेकर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। रजिस्टर पेशी के दौरान सभी रजिस्टरों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई भी देखी। प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी के निर्देशानुसार जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से दस टीमें गठित कर बलवा ड्रिल कराई गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेशचंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.