बेमौसम बारिश से सैकड़ों कुंतल गेहूं भीगा – मंडी समिति असोथर में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं

फतेहपुर। मंडी समिति के सचिवों को प्रत्येक वर्ष किसानों का गेहूं तत्काल तौल कराए जाने के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश तो दिए जाते हैं लेकिन इन निर्देशों का कितना अमल होता है यह साफ देखने को मिलता है। गुरूवार की शाम बेमौसम बारिश होने से असोथर मंडी समिति में खुले आसमान के नीचे पड़ा सैकड़ो कुंतल गेहूं भीग गया। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई।
बताते चलें कि असोथर मंडी समिति में सैकड़ों किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे बोरियों में पड़ा हुआ है। क्रय केंद्र में समय से तौल न होने के कारण किसान जहां परेशान है वहीं गुरूवार की शाम बेमौसम बारिश होने से खुले में पड़ा गेहूं भीग गया। अब किसानों के सामने यह समस्या पैदा हो जाएगी कि भीगे गेहूं की तौल कैसे कराएं। किसानों के सामने अब मायूसी दौड़ गई है। पीड़ित किसानों ने बताया कि कई दिनों से यहां उनका गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। सचिव की मनमानी से तौल नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं गेहूं को सुरक्षित करने का भी यहां कोई इंतजाम नहीं है। यदि दोबारा बारिश हो गई तो उनका सबकुछ बर्बाद हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.