जिलाधिकारी व अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गेहूं खरीद के संबंध में हुई बैठक

न्यूज़ वाणी

जिलाधिकारी व अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गेहूं खरीद के संबंध में हुई बैठक
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम वह अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन खाद्य विपणन अधिकारी सुरेश यादव व सभी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर रही थी बैठक में जीरो गेहूं खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई l अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा 36000 मिट्रिक टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है l जिसके सापेक्ष 077 प्रतिशत खरीद हुई है l जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद का कोई भी गेहूं खरीद केंद्र बंद नहीं पाया जाना चाहिए l गेहूं खरीद केंद्र खुले रहें उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को गेहूं खरीद पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया और जीरो गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों के विरुध एफ आई आर कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जो भी लेखपाल गेहूं खरीद मैं उदासीनता दिखाएं उसका वेतन रोकने के आदेश संबंधित को दिए और बैठक में असोड़ा गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी बैठक में उपस्थित ना रहने पर इनका स्पष्टीकरण जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l उन्होंने निर्देशित किया कि जीरो गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी रोजाना 9:00 बजे मेरे कैंप कार्यालय पर उपस्थित होंगे शासन द्वारा निर्धारित गेहूं खरीद लक्ष्य हर दशा में पूर्ण होना चाहिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस कार्य में सचिव व A D O की ड्यूटी लगाएं l सभी उप जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे l खराब कार्य करने वाले अधिकारी व गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी अपने कार्यों में सुधार लाएं l
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.