हापुड़ में स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग एआरटीओ सहित चलाया चेकिंग अभियान
न्यूज़ वाणी
हापुड़ में स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग एआरटीओ सहित चलाया चेकिंग अभियान
हसरत पवार इदरीसी
हापुड। जनपद हापुड़ के अलग-अलग रोडो का है। जहां दिन निकलते ही एआरटीओ महेश शर्मा और उनकी पूरी टीम स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर रोड पर निकल पड़ी इस दौरान बिना फिटनेस वाली स्कूल में चलाई जा रही गाड़ियों को लेकर परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई जगह-जगह से लगातार आ रही मासूमों की जानके खतरे वाली खबरों को लेकर हापुड़ का परिवहन विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। स्कूलों में चलाई जा रही बिना फिटनेस वाली गाड़ियों व अधिक मात्रा में ज्यादा बच्चे भरने वाली एक दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने दिन निकलते ही की बड़ी कार्रवाई। एआरटीओ महेश शर्मा ने स्कूल प्रबंधकों से निवेदन किया है। अपने फिटनेस वाले वाहन ही स्कूलों में चलाएं और अधिक मात्रा में मासूमों को गाड़ी में ना बिठाया जाए अन्यथा बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं। वही एआरटीओ महेश शर्मा ने मासूम बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है। स्कूल बस में बच्चों को बैठने से पहले स्कूल वैन की सही तरीके से जांच कर ले कहीं अधिक मात्रा में तो नहीं बैठे हैं। गाड़ी में बच्चे जिससे किसी होने वाली अनहोनी से मासूम बच्चों को बचा जा सके परिवहन विभाग की तरफ से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा और सराहनीय कार्य हापुड़ में किया जा रहा है।