रीता सिंह ने जरूरत को व्हील चेयर भेट की…

न्यूज़ वाणी

रीता सिंह ने जरूरत को व्हील चेयर भेट की

ब्यूरो रामकिशोर अवस्थी

गाजियाबाद रीता सिंह गौर देवल ने लालकुआ में लाचार व्यक्ति को व्हील चेयर भेट की काफी समय से चल फिर नही पा रहा था ,रीता से उनका दर्द देखा नही गया और उन्होने तुरंत ही व्हील चेयर मंगा कर दे दिया । आदित्य वर्ल्ड सिटी रहती है समाज सेवी के नाम से जाना जाता है । गाजियाबाद में जाना माना नाम है समाजसेवा में इनका ।जब भी जो भी इनको करना होता है ये किसी की तरफ नहीं देखती किसी के हक की लड़ाई हो या किसी लाचार को सपोर्ट करना हो।इनके व्यक्तित्व से लगता है इन्होंने कभी हारना नहीं सीखा है। कोरोना की लहर हो या समाज में कोई भी दिक्कत हो समाज से साथ एकदम खड़ी हो जाती है।ऐसा ही एक और समाज सेवा का काम किया इन्होंने एक इंसान जो काफी समय से बिस्तर से उठ पा नहीं रहे थे उनको व्हील चेयर को देकर।उनसे ये पूछने पर की आपने ये क्यों और कैसे किया तो उन्होंने बताया की एकदिन अचानक इस परिवार से मुलाकात हुई तो पता चला की को अंकल है काफी समय से चल नही पा रहे है उनको व्हील चेयर की जरूरत है।कुछ लोग काफी समय से मदद को बोल रहे है परंतु की नही।ये सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा और अगले दिन मेरे से जो मदद हो सकी वो की। और मैं भगवान से ये ही कामना करती हू कि मुझे इस लायक बनाए रखे की मैं जरूरत मंद लोगो को मदद करती रहूं ।रीता जी के बारे जाना जाता है की इन्होंने अपना बचपन बड़ी मुश्किलों में गुजारा है आर्थिक हालत ठीक ना होते हुए भी अपनी कड़ी मेहनत से अपनी एजुकेशन पूरी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.