लोयाबाद। मां के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी बेटी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सेंद्रा का है। महिला ने इसे लेकर थाने में जमकर हंगामा किया। निचितपुर कोलियरी में पदस्थापित इस महिला का आरोप है कि इसी कोलियरी के एक अधिकारी के पुत्र ने उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी बेटी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया है। हालांकि आरोपित के पिता के उसी कोलियरी में काम करने के कारण महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत नहीं दी।महिला की पुत्री दिल्ली में रहती है और वहीं पर पढाई कर रही है। अपनी मां की फोटो वाली आई फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर चौक गई। उसे पता था कि उसकी मां स्मार्टफोन नहीं रखती है। फिर भी उसने पहले अपनी मां से इस बाबत बातचीत की। मां ने उसे बताया कि उसका फोटो लगाकर कोई फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर चला रहा है। महिला की पुत्री ने वहीं से पुलिस से शिकायत की। महिला कर्मी भी थाने पहुंच कर थानेदार को इस बाबत जानकारी दी।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बीसीसीएल अधिकारी के पुत्र द्वारा महिला कर्मी के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाया गया है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि युवक मंद बुद्धि का है।शिकायत मिलने के बाद पिता-पुत्र को थाना बुलाया गया। पिता ने बताया कि उसका लड़का मंद बुद्धि का है। महिला द्वारा लिखित शिकायत नहीं दिए जाने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया।