पाकिस्तानी नाव को पकड़ने के लिए अरब सागर में चलाई गोलियां,  280 करोड़ की हेराइन जब्त, नौ गिरफ्तार

 भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस को अरब सागर से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ने के लिए गोलियां चलाना पड़ी। पाक नाव में सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है।रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। तटरक्षक बल के गश्ती जहाजों ने पाकिस्तान बोट ‘अल हज’ को भारतीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा गया।  मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नाव तेज रफ्तार से भागने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल की नौका से उसका पीछा किया गया। उसे रोकने के लिए भारतीय दल को गोलियां चलाना पड़ीं। इस कार्रवाई में नौका के चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया व दो अन्य मामूली जख्मी हुए। इसके तत्काल बाद इलाके में मौजूद तटरक्षक बल के पोत अंकित को मौके पर मदद के लिए भेजा गया। पाक नौका आज दोपहर तीन बजे जाखू बंदरगाह पहुंचेगी। गुजरात में इससे पहले भी पाकिस्तानी नावों से मादक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है। पिछले साल दिसंबर में गुजरात तट के पास 77 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। भारतीय जलक्षेत्र से नाव के चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.