बुकिंग में जाने वाली स्कूली बसो के खिलाफ खोला मोर्चा – जिला उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। शादी विवाह समेत अन्य अवसरों पर स्कूली बसों के बुकिंग में जाने से प्राइवेट बस मालिकों को होने वाले नुकसान को लेकर सोमवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपने स्तर से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि जनपद के अधिकतर स्कूली की बसें शादी विवाह की बुकिंग में जाने का कार्य कर रही हैं। जो न्यायहित में सही नहीं है। ये अधिकार शासन ने प्राइवेट कामर्शियल बसों को दिया है। जो प्राइवेट बसों द्वारा बीते कई वर्षों से संतोषजनक किया जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी के दौरान से शादी विवाह स्कूल बसों द्वारा करने से प्राइवेट बसों में शादी विवाह की बुकिंग बहुमत ही कम हो गई है। बताया कि प्राइवेट मार्गों में पूर्व से डग्गामार वाहन काबिज हैं। जिससे शादी विवाह की बुकिंग भी नहीं मिल पाती। बताया कि अभी हाल ही में स्कूली बस बारात लेकर जा रही थी जो भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस मामले को दृष्टिगत रखते हुए अपने स्तर से जांच कराकर स्कूली बसों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। जिससे प्राइवेट बस मालिकों को राहत मिल सके। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, मुन्ना सिंह गौर, संतोष मिश्रा, जितेंद्र त्रिपाठी, रानू वर्मा, अजय अवस्थी, सुरेंद्र तिवारी, अंकित सिंह, विजय तिवारी, अजय सिंह, बउआ सिंह, विनोद तिवारी, राजकुमार भी मौजूद रहे।