फतेहपुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे सुअरबाड़ा के संचालकों की उप जिलाधिकारी सदर ने क्लास लगाई। उन्होने अलविदा जुमा व ईद के पर्व को देखते हुए निर्देशित किया कि जानवरों को खुला नहीं छोड़ेंगे।
एसडीएम सदर नवनीत सेहरा ने सुअरबाड़ा संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि अलविदा जुमा व ईद को देखते हुए अपने जानवर बांध कर रखेंगे। कोई भी जानवर खुला न छोड़ें। अगर कोई खुला पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह, नायब तहसीलदार विकास पांडेय, मोहम्मद हबीब मौजूद रहे।