फतेहपुर। 12 वीं बटालियन पीएसी में सोमवार को साइबर अपराध संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम सेल की टीम ने प्रशिक्षण दिया। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियान के बारे में जानकारी दी।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण ले रहे 278 रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम सेल की टीम ने साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न अपराध उनसे बचाव के तरीके व इस तरह के अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियान व थाना पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव एवं टीम ने रिक्रूट आरक्षियों को अलग-अलग किस्म के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे निपटने के लिए सहायक टूल्स के बारे में भी जानकारी दी। साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति का पत्र होने पर अविलम्ब उसे राष्ट्रीय साइबर अपराध शिकायत टोल फ्री नं0 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया। इस दौरान आरटीसी 12 बटालियन पीएसी के एसआई टीचर भी मौजूद रहे।